Admission
Admission Process, Admission Rule & Admission Form Detail
प्रवेश के सम्बन्ध में महामहिम राज्यपाल उ० प्र०, उच्च शिक्षा निदेशालय उ० प्र० एवं विश्वविद्यालय से प्राप्त नियमों/निर्देशों का पालन किया जायेगा |
1. प्रवेश लेने के निरन्तर एक सप्ताह तक अनुपस्थित रहने वाले छात्र का प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा | कक्षाओं में नियमित रहना अनिवार्य है |
2. अनुचित साधनों के प्रयोग के कारण विश्वविद्यालय परीक्षा में निलम्बन किये जाने वाले छात्रों को निलम्बन की अवधि बीत जाने के उपरान्त परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी प्रवेश से रोका जा सकता है |
3. प्रवेश हेतु निर्धारित मानकों को पूर्ण न करने वाले अभ्यर्थी आवेदन न करें | इस पर विचार नहीं किया जायेगा तथा किसी प्रकार का पत्राचार भी इस सम्बन्ध में नहीं किया जायेगा |
Copyright © 2019-2022 all rights reserved.
Designed By: Shining Softech (9532656167)